Top 50 Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi Part-1: General knowledge questions are most important for any competitive exam, for any state level exam or national level exam like SSC, Banking, Railways, NET, SET, TET or for any kind of exam. Below you will get to know Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi of all time for any exam preparation. Note: These Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi have been chosen by the expert team from last 10 State/National exam question papers. A most of these question repeats in almost every exam.
Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi:
प्रश्न नंबर 1: भारतीय लोक कला मंडल की स्थापना कब हुई |
उत्तर: 1952 में
प्रश्न नंबर 2: मेवाड़ (उदयपुर) शैली के प्रमुख शासक कौन थे ।
उत्तर: महाराणा जगत सिंह प्रथम
प्रश्न नंबर 3: एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कहाँ है
उत्तर: राजस्थान में सहारा मरुस्थल
प्रश्न नंबर 4: महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी किस जगह को बनवाया था
उत्तर:उदयपुर में
प्रश्न नंबर 5: महाराणा प्रताप किस के बंशज थे
उत्तर: राणासांगा के
प्रश्न नंबर 6: मेवाड़ की कौन सी महारानी कृष्ण भगत थी
उत्तर: मीराबाई
प्रश्न नंबर 7: ललित कला अकादमी की सतहपना कब हुईललित कला अकादमी की सतहपना कब हुई
उत्तर: 24 नवंबर 1957 को
प्रश्न नंबर 8: गणगौर कहाँ का प्रसिद्ध लोक नृत्य है
उत्तर: राजस्थान का
प्रश्न नंबर 9: जवाहर कला केंद्र की सथापना कहाँ हुई थी ।
उत्तर: जयपुर ( राजस्थान में )
प्रश्न नंबर 10: जवाहर कला केंद्र की सथापना कब हुई थी ।
उत्तर: 8 अप्रैल 1993 को
प्रश्न नंबर 11: किस सिटी को पिंक सिटी भी कहा जाता है ।
उत्तर: जयपुर को
प्रश्न नंबर 12: हल्दीघाटी का युद्ध किस किस के बीच हुआ था ।
उत्तर: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच
प्रश्न नंबर 13: पृथ्वी राज राशो के लेखक कौन थे ।
उत्तर: चाँद बरदाई
प्रश्न नंबर 14: प्राचीन समय में जयपुर(राजस्थान) का क्या नाम था
उत्तर: मतसय नाम था
प्रश्न नंबर 15: भारत में कृषि का प्रचीनंतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ था ।
उत्तर: मेहरगढ़ (राजस्थान) से

उत्तर: कल्याण सिंह
प्रश्न नंबर 17: राजस्थान का मुख्या मंत्री कौन है (मार्च 2018 के अनुसार )।
उत्तर: श्रीमती बसुंधरा राजे
प्रश्न नंबर 18: दसवाँ जयपुर साहित्य उत्सव का आयोजन कब हुआ ।
उत्तर: 19 से 23 जनवरी 2017 में हुआ था
प्रश्न नंबर 19: भारतीय रिज़र्व बैंक का गवर्नर कौन है ।
उत्तर: उर्जित पटेल (2018 के अनुसार)
प्रश्न नंबर 20: मीनाकारी की कला महाराजा मान सिंह द्वारा कहाँ से लायी गई
उत्तर: लाहौर से
प्रश्न नंबर 21: जयपुर किस काम के लिए मशहूर है
उत्तर: कुट्टी के काम के लिए
प्रश्न नंबर 22: संगमरमर पर मीनाकारी का काम कहाँ किया जाता है
उत्तर: जयपुर राजस्थान में
प्रश्न नंबर 23: राजस्थान में संगमरमर का प्रमुख केंद्र कहाँ है
उत्तर: मकराना में
प्रश्न नंबर 24: टेराकोटा किसे चीज के लिए मशहूर है ।
उत्तर: पक्की मिटटी की मूर्तिओं के लिए
प्रश्न नंबर 25: फड़ चित्रकला के लिए कौन सी जगह मशहूर है ।
उत्तर: भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा कस्वा
प्रश्न नंबर 26 “सांझी” कब मनाई जाती है
उत्तर: श्राद्ध पक्ष मे
प्रश्न नंबर 27: श्री रंगनाथ जी का मंदिर जरस्थान के किस जिले मे है
उत्तर: अजमेर
प्रश्न नंबर 28: कृष्ण भगत मीराबाई का मंदिर राजस्थान मे कहाँ पर है
उत्तर: मेड़ता(नागौर में )
प्रश्न नंबर 29: राजस्थान में गोवर से घर की दीवारों और चबूतरों पर की बनाया जाता है
उत्तर: सांझी
प्रश्न नंबर 30: राजस्थान में कागज पर जो चित्रा उकेरे जाते है उसे क्या कहते है
उत्तर: पाना
Rajasthan GK Hindi 2018 | Part-1(राजस्थान का इतिहास)
General knowledge App for SSC Exam-(Top 6 Apps)
प्रश्न नंबर 31: राजस्थान में मारवाड़ उत्सव कहाँ पर मान्य जाता है ।
उत्तर: जोधपुर मे
प्रश्न नंबर 32: राजस्थन का कुल क्षेत्र फल कितना है
उत्तर: 342239 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न नंबर 33: राजस्थान में कृषि योग्य भूमि कितनी है।
उत्तर: 11 प्रतिशत
प्रश्न नंबर 34: राजस्थान में कितने क्षेत्र तक मरुस्थल फैला है।
उत्तर: साठ प्रतिशत
प्रश्न नंबर 35: राजस्थान में सबसे ज्यादा उत्तपन किआ जाने वाला खाद्यान कौन सा है ।
उत्तर: गेहूं
प्रश्न नंबर 36: स्वेत क्रांति किस से सम्बादित है।
उत्तर: दूध उत्पादन से
प्रश्न नंबर 37: अजमेर का कौन सा गुलाब प्रशिद्ध है
उत्तर: रोज इंडिया ( गुलाब का नाम)
प्रश्न नंबर 38: उदयसागर झील कहाँ है
उत्तर: राजस्थान में
प्रश्न नंबर 39: पूर्वी राजस्थन के कश्मीर के नाम से जाना जाता है।
उत्तर: अलवर
प्रश्न नंबर 40: अल्लाउदीन की मस्जिद कहाँ है ।
उत्तर: जालोर में
प्रश्न नंबर 41: आज़ादी से पहले राजस्थन का क्षेत्र कहलाता था
उत्तर: राजपुताना
प्रश्न नंबर 42: राजस्थान में पाई जाने वाली ताम्र पाषाण संस्कृत्ति है ।
उत्तर: आहड़ और काली बगा
प्रश्न नंबर 43: राजपुताना शब्द सब से पहले किस ने प्रयोग किया था ।
उत्तर: जॉर्ज ताम्र
प्रश्न नंबर 44: राजस्थान के किस तीरबाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है
उत्तर: श्यामलाल
प्रश्न नंबर 45: राजस्थान में बास्कटबॉल की शुरुआत कब हुई
उत्तर: 1948 में
प्रश्न नंबर 46: राजस्थान का राजकीय खेल क्या हिअ
उत्तर: बास्केटबाल
प्रश्न नंबर 47: राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ।
उत्तर: अजमेर
प्रश्न नंबर 48: वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
प्रश्न नंबर 49: वीर भगत समाज किसने बनवाया था
उत्तर: विजय सिंह पथिक ने
प्रश्न नंबर 50: राजस्थान के सीमा कितनी राज्यों के साथ मिलती है
उत्तर: पांच
These are the top 50 Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi in part-1, Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi Par-2 will be available soon for the learners. Stay in touch with us. Click here to visit the official site of Rajasthan Govt
If you want us to upload from any specific field just comment below, we will get back to you soon. Rajasthan General Knowledge Questions Answers in Hindi Part-2 Click here